समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में बुधवार की देर शाम भाजपा के बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी की अंधाधुंध गोलीबारी में हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह और पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

जानकारी के अनुसार, रूपक सहनी मंदिर के पास स्थित एक दुकान में बैठे थे, तभी 3-4 बदमाश वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज़ सुनते ही लोग इकट्ठा होने लगे और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अपराधी गोलियां चलाने के बाद पैदल ही वहां से फरार हो गए।

घायल रूपक सहनी को ग्रामीणों ने तत्काल खानपुर सीएचसी पहुँचाया, लेकिन डॉक्टर राणा नितीश कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से खून में सने आधा दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है।

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले में तुरंत कदम उठाते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने भी आवश्यक नमूने एकत्र किए हैं।

एसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है और पुलिस सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।