पटना। देशभर के साथ राजधानी पटना में भी गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। संपतचक में आयोजित समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए सख्त संदेश दिया।

उन्होंने मंच से कहा कि जिस पुलिसकर्मी को हथियारों का सही इस्तेमाल नहीं आता, उसे इस जिम्मेदारी से हट जाना चाहिए। उन्होंने इसे “बदला हुआ भारत” बताते हुए कहा कि अब सुरक्षा बलों के लिए स्पष्ट और मजबूत नीति अपनाई जा रही है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेनाओं को निर्णायक भूमिका दी है, उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार पुलिस को बिना किसी दबाव के काम करने की खुली छूट दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध के खिलाफ कार्रवाई में अब किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

उन्होंने कहा कि समाज में अपराध और अव्यवस्था के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। बिहार पुलिस से उन्होंने कानून-व्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ राज्य के विकास में भी सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

गृह मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और न्याय प्रक्रिया को तेज कर सुशासन को मजबूत किया जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार पुलिस इस दिशा में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेगी।