राजधानी पटना के आनंदपुरी इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बीती रात एक युवती की उसके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने पहले युवती की गर्दन काटी और शरीर पर कई वार किए। इसके बाद गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय संजना कुमारी के रूप में हुई है। हत्या के आरोप में संजना के मित्र सूरज कुमार को नामजद किया गया है, जो घटना के बाद से फरार है।
नौकरी मिलने से पहले ही खत्म हो गई जिंदगी
संजना कुमारी मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सकरा की रहने वाली थीं। वह आनंदपुरी में मनोरमा अपार्टमेंट के पास, सिंचाई विभाग से रिटायर अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान के दूसरे तल पर अकेली रहती थीं। संजना ने एमडीडीएम कॉलेज से बीबीए किया था और उनका चयन बिहार में सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) नौकरी के लिए हो चुका था। अगले महीने उनकी जॉइनिंग होने वाली थी।
कैसे हुआ यह दर्दनाक कांड
पुलिस के अनुसार, सूरज कुमार, जो मुजफ्फरपुर का ही रहने वाला है, बीती रात लगभग 1 बजे एक बैग के साथ संजना के फ्लैट में आया। दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सूरज ने किचन से चाकू उठाकर संजना की गर्दन, पेट और पीठ पर कई बार वार किया। इसके बाद उसने गैस सिलेंडर का पाइप काटकर आग लगा दी। इस वीभत्स घटना को अंजाम देने के बाद सूरज संजना का मोबाइल, लैपटॉप और फ्लैट की चाबी लेकर फरार हो गया।
हत्या का खुलासा
अगली सुबह जब फ्लैट में काम करने वाली आया वहां पहुंची तो उसने जला हुआ शव देखा और शोर मचा दिया। स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को भागते हुए देखा गया, जिसकी पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने सूरज और संजना के मोबाइल का अंतिम लोकेशन पूर्वी चंपारण में ट्रैक किया है।
पुलिस की कार्रवाई
एसके पुरी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन सूरज और संजना के बीच हुए विवाद को मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
परिवार में शोक की लहर
संजना के भाई ने बताया कि घटना के समय वह घर से बाहर था। उसे फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब वह पहुंचा तो बहन की निर्मम हत्या की खबर मिली। परिवार में संजना की सरकारी नौकरी लगने से खुशी का माहौल था, लेकिन इस हृदयविदारक घटना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।
जनता से अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।