छपरा: यूजीसी बिल के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सारण पुलिस ने कार्रवाई की है। अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी विजय कुमार पांडे के पुत्र गजेंद्र कुमार पांडे को बिहार से बाहर दूसरे राज्य से हिरासत में लिया गया। यह कदम वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के बाद उठाया गया।

सूत्रों के अनुसार, गजेंद्र ने यूजीसी बिल के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और जनता में तीखी प्रतिक्रिया उत्पन्न हुई। दबाव बढ़ने के बाद आरोपी ने वीडियो अपने अकाउंट से हटा लिया, लेकिन तब तक यह कई लोगों तक पहुँच चुका था।

इस गंभीर मामले के चलते सारण साइबर थाना में कांड संख्या 19/26 दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 351(3), 352, 353(1), 353(2) और आईटी एक्ट की धारा 66/67 के तहत दर्ज किया गया है।

साइबर थाना ने तकनीकी जांच और निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे बिहार से बाहर हिरासत में लिया। वर्तमान में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रशासन ने चेताया है कि इंटरनेट पर किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी या अभद्र वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।