‘एसपी शराबी है’, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा- बाजार में दबंगों के साथ दारू पीता है

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल हैं कि मानते नहीं. गोपाल मंडल ने आज फिर अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपने ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा तो वहीं नवगछिया एसपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. विधायक गोपाल मंडल ने भरी सभा में एसपी पूरण झा को शराबी बताया. उन्होंने कहा कि हम फेर में फंस जाएं तो फंस जाएं, लेकिन बता देना चाहते हैं कि यह जो एसपी यहां पुलिस महकमा का हेड है, उनका धंधा बाजार में दबंगों के साथ दारू पीने का है.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके. उन्होंने एसपी पूरण झा पर और टिप्पणी करते हुए कहा कि वो तो दबंगों को अपने सरकारी आवास पर बैठाकर दारू पिलाता है. रंगरा में बलात्कार की घटना हुई. पुलिस ने केस ही नहीं चलने दिया. जब तक ऊपर सुधार नहीं होगा, बीजेपी में सुधार नहीं होगा, तब तक यहां कभी सुधार नहीं होगा.

CM ने कहा- एसपी बढ़िया काम कर रहा

आगे गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब इसकी शिकायत करते हैं तो मुख्यमंत्री कहते हैं एसपी बढ़िया लड़का है. बढ़िया क्या रहेगा? आईएएस और आईपीएस किसी का सुनता नहीं है. हमारे सांसद बैठे हैं. हमने इन्हें लोकप्रिय कहा, लेकिन इनसे कहेंगे पार्टी में दरार पैदा न करें. हमने जिताने का काम किया. 40 हजार वोट से लीड करवाया.

गोपाल मंडल ने JDU सांसद तक को निशाने पर लिया

इसके बाद आप पूछते नहीं हैं. सांसद महोदय का लोगों को दर्शन नहीं होता है. लोगों का फोन नहीं उठाते हैं. बता दें कि बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का यह बड़बोलापन और आपत्तिजनक बयान नवगछिया में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में सामने आया है. बीते शनिवार को भी उन्होंने मंच से पार्टी की खूब फजीहत कराई थी.

सांसद अजय मंडल को पॉकेटमार कहा था

बीते दिनों एक कार्यक्रम में भी उन्होंने सांसद और जिलाध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल को चोर-पॉकेटमार कहकर संबोधित किया था और जिलाध्यक्ष पर ज्ञान के अभाव का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक जनता का काम नहीं करते. पब्लिक काम कराने के लिए मेरे पास आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here