बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी माहौल तेजी से गर्माता जा रहा है। इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सुरक्षा को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, “मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मुझे खतरा है। ये लोग मुझे मरवा भी देंगे। सब दुश्मन लगे हुए हैं।” साथ ही उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। अब वे सीआरपीएफ जवानों के घेरे में रहेंगे। मंत्रालय के अनुसार, यह सुरक्षा उन्हें प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है। हालांकि, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह फैसला तेज प्रताप के भाजपा के प्रति बढ़ते रुझान से जुड़ा हो सकता है। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की पुष्टि की है, लेकिन इस राजनीतिक अटकल पर किसी भी दल की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप यादव ने भाजपा सांसद रवि किशन का समर्थन करते हुए कहा था, “जो रोजगार देगा, मैं उसके साथ रहूंगा।” दोनों नेताओं को पटना एयरपोर्ट पर साथ देखा गया, जहां रवि किशन ने तेज प्रताप की प्रशंसा करते हुए कहा, “तेज प्रताप दिल के साफ इंसान हैं, भोलेनाथ के भक्त हैं। भाजपा हमेशा ऐसे लोगों के साथ खड़ी रहती है जिनका लक्ष्य सेवा है।”
इस घटनाक्रम ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। तेज प्रताप की सुरक्षा बढ़ने और भाजपा नेताओं से उनकी नजदीकी को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।