बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। 243 सीटों पर हुई वोटों की गिनती 14 नवंबर की सुबह शुरू होते ही पूरे बिहार की निगाहें लगातार बदलते रुझानों पर टिक गईं। शुरुआती आंकड़ों में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, जबकि राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन उम्मीदों पर खरा उतरता नहीं दिख रहा।

चुनावी रुझानों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज हो गई है। एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर मीम्स की भरमार दिखाई दे रही है। यूज़र नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और प्रशांत किशोर तक—सभी राजनीतिक हस्तियों पर चुटीले अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बिहार के चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे ही कुछ दिलचस्प और मज़ेदार मीम्स लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।