बिहार। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधान मंडल में नहीं पहुंचे, जिसे लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने उन पर तंज कसा। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जिन नेताओं के परिवार की सुरक्षा के लिए 160 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, वे खुद सदन में क्यों नहीं दिख रहे। उन्होंने सवाल उठाया, “अंततः तेजस्वी यादव कहां गायब हो गए?”
इस बयान के बाद देर शाम राजद ने भी प्रतिक्रिया दी। बिहार प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जदयू की राजनीति का केंद्र केवल तेजस्वी यादव ही बन गया है। उन्होंने नीरज कुमार को नसीहत दी कि तेजस्वी यादव की खोज में वास्कोडिगामा जैसी खोजबीन करने के बजाय, बिहार की जनता के हित में उन्हें ‘बुलडोजर नीति’ से बचाने की कोशिश करें।
हालांकि, आज भी विधान मंडल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आने का इंतजार रहेगा, और सदन में उनकी उपस्थिति पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।