तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल, चुनाव आयोग के नोटिस पर दी सफाई

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने बताया कि वह इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन से मिलने का भी कार्यक्रम है।

तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें आयोग की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है, बल्कि अनुमंडल पदाधिकारी स्तर से नोटिस जारी हुआ है, जिसका जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर दो EPIC नंबर किसने जारी किए? उन्होंने आरोप लगाया कि गलती किसी और की है लेकिन जवाबदेही उन पर डाली जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और आर्थिक निर्णयों पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी यादव ने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उनकी पहल पर हुआ। तेजस्वी ने सवाल किया कि इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कभी कोई जवाब क्यों नहीं दिया? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब यही लोग बिहार में आकर ‘विश्वगुरु’ बनने की बात कर रहे हैं, जिससे देश की वास्तविक स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here