पटना। राजधानी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगपुर में सोमवार को जमीन कारोबारी अशरफी सिंह (65) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मृतक भूपतिपुर का निवासी था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार अपराधियों ने अशरफी सिंह पर गोली चलाई और घटनास्थल से भागने लगे। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए अपराधियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला।
सदर डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हत्या लगभग 20 करोड़ रुपये के जमीनी विवाद को लेकर हुई है। पुलिस अब मृतक और दोनों अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया में है।
घटना के बाद मृतक के परिजन किसी भी तरह का बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।