मधुबनी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्व सीएलपी नेता शकील अहमद खान के एक कार्यक्रम के दौरान आपसी मतभेद के चलते हंगामा देखने को मिला। पार्टी के दो गुटों के बीच पहले बहस हुई, जो जल्दी ही धक्का-मुक्की और लात-घूंसे तक बढ़ गई। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी झंडा लगे डंडों का भी इस्तेमाल किया। घटना के चलते कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव में हार का विश्लेषण करने और आगे की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान टिकट वितरण को लेकर असंतोष व्यक्त करने वाले कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्व विधायक दल नेता शकील अहमद खान लगातार कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास करते रहे, लेकिन स्थिति पर तुरंत नियंत्रण नहीं हो सका।
डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता अमानुल्लाह खान ने बताया कि टिकट बंटवारे को लेकर कुछ कार्यकर्ता नाराज थे, जबकि अंतिम निर्णय दिल्ली से लिया गया था। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की।