वैशाली। साइन गांव में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हंगामा देखने को मिला। मंच पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी ने निषाद सरकार की उपलब्धियों का विवरण देना शुरू किया, ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले पांच वर्षों में उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण तक नहीं हुआ।
विरोध इतना तेज हुआ कि मंच पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी नहीं सुनी और लगातार विरोध जारी रखा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक सड़क निर्माण नहीं होगा, वे वोट नहीं देंगे। उनका कहना था कि वर्तमान विधायक ने केवल आश्वासन दिए हैं, लेकिन विकास कार्य नहीं हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में विधायक को बदलने की मांग की जाएगी।