बिहार के कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना के अंतिम दौर को लेकर शुक्रवार को भारी तनाव देखने को मिला। कुल 25 राउंड की गिनती में 24 राउंड पूरी हो चुकी थी, जिसमें बसपा के सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू यादव 175 मतों से बीजेपी के अशोक सिंह से आगे चल रहे थे। 25वें राउंड के परिणाम का इंतजार ही माहौल और गर्मा गया।
मतगणना केंद्र के बाहर सतीश यादव के समर्थक प्रदर्शन करने लगे और नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद समर्थकों ने विरोध स्वरूप पत्थरबाजी की, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया।
जिला प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अंतिम राउंड की मतगणना जारी है और परिणाम आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।