पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने वार्ड सदस्य के पति को गोली मार दी। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायल को तत्काल नजदीकी निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोनमई पंचायत के वार्ड संख्या-10 की वार्ड सदस्य नीतू कुमारी के पति गौतम कुमार उर्फ सोनू (28) ट्रैक्टर से सीमेंट उतारकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान चक सोहर के पास घात लगाए बैठे दो युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
घटना में एक गोली उनके दाहिने हाथ में लगी, जबकि दूसरी गोली कान के पास से गुजर गई। घायल अवस्था में सोनू कुमार ने शोर मचाया और मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद हमलावर मौके से पैदल ही फरार हो गए।
घायल सोनू कुमार ने बताया कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है और उन्हें हमले के कारणों की जानकारी नहीं है। उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
सूचना मिलते ही धनरूआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।