बिहार के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है. हत्याकांड में बरी हुए दो अभियुक्त, ऋतुराज और आर्यन, मुंगेर में हथियार खरीदते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इन दोनों को मुंगेर पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया, जब वे हथियार खरीदकर लौट रहे थे.

रूपेश सिंह, जो इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर थे, की हत्या पटना में कुछ साल पहले कर दी गई थी. यह हत्या चर्चा का विषय बन गई थी और पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं. इस मामले में पुलिस ने ऋतुराज और आर्यन सहित चार लोगों को आरोपी बनाया था. हालांकि, कोर्ट ने 2024 में साक्ष्य के अभाव में इन दोनों को बरी कर दिया था.

मुंगेर में हुई गिरफ्तारी

इन दोनों को मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हथियार खरीदते वक्त पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, ये दोनों मुंगेर से पटना लौट रहे थे और रास्ते में हथियार खरीदने आए थे. उनके साथ कुल 10 लोग थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को शक है कि यह हथियार किसी हत्या या अन्य आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खरीदे गए थे.

पुलिस का बयान

मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, मैगजीन, 50 हजार रुपये कैश और एक सफारी वाहन जब्त किया है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा सकता था.

बरी होने के बाद फिर गिरफ्तार

ऋतुराज और आर्यन रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त थे, लेकिन कोर्ट ने इन्हें सबूत के अभाव में बरी कर दिया था. अब फिर इनकी गिरफ्तारी ने इस मामले में नई मोड़ ला दिया है.मुंगेर पुलिस की इस गिरफ्तारी से जुड़ी जांच अब और भी गहरी हो गई है. पुलिस का कहना है कि इन दोनों अभियुक्तों और उनके साथियों से पूछताछ के बाद मामले के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस जांच के दौरान इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि ऋतुराज और आर्यन के गिरफ्तार होने से कई अन्य मामले भी उजागर हो सकते हैं.