बिहार में विपक्षी नेताओं की सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एटम बम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम है और भाजपा को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान उनके वोटों की हेरफेर की गई और लोकसभा चुनाव के बाद जोड़े गए लगभग एक करोड़ नए वोट भाजपा के खाते में चले गए। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की, और एक क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर पाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट और सीसीटीवी डेटा को छुपाया गया।

राहुल ने बिहार के युवाओं को चेतावनी दी कि वोट चोरी केवल अधिकार की चोरी नहीं, बल्कि आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की भी चोरी है। उन्होंने कहा कि देश की ताकतें संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे वे नहीं होने देंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि हाइड्रोजन बम की तरह सच्चाई सामने आएगी और प्रधानमंत्री मोदी को इसके बाद अपना चेहरा जनता के सामने नहीं दिखाना पड़ेगा।

मल्लिकार्जुन खरगे का हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा पर भाजपा ने बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं ने डर नहीं दिखाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और शाह वोट चोरी के जरिए सत्ता हासिल करना चाहते हैं और चेताया कि अगर सतर्क नहीं रहे तो जनता को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा कि आरएसएस और सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

तेजस्वी यादव का तंज- डुप्लीकेट नीतीश
विपक्ष के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं और सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं और उनकी सरकार केवल नकल करने में सक्षम है, विजन लाने में नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकना होगा।