होली पर चंडीगढ़ में एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने गुरुवार रात करीब ढाइर् बजे जीरकपुर और चंडीगढ़ बैरियर पर नाके पर गाड़ी चेक कर रहे पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं जिस कार की चेकिंग हो रही थी, उसके चालक की भी मौत हो गई। स्विफ्ट कार चालक भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे हल्लोमाजरा से गिरफ्तार कर लिया है। 

सूत्रों ने बताया कि मौके पर डीजीपी, एसएसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। मृतकों की पहचान सिपाही सुखदर्शन  और एक होमगार्ड राजेश के रूप में हुई है। हादसे में स्विफ्ट कार बुरी तरह से डैमेज हो चुकी है। वहीं मौके पर सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची।

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पोलो कार 150 की स्पीड से आ रही थी। टक्कर इतनी भयावह थी कि सभी मृतकों के शरीरों के चिथड़े उड़ गए। पुलिस जांच कर रही है कि क्या जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई गई है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है। रात भी शराब पी रखी थी।