चंडीगढ़ के सेक्टर-38ए में लगे पुलिस नाके पर उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब ट्रिपल राइडिंग कर रहीं तीन युवतियों को पुलिस ने रोका और उनकी एक्टिवा जब्त कर ली। इसी दौरान पुलिस और युवतियों के बीच बहस तेज हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान ड्यूटी पर जा रही एक युवती, जो पेशे से नर्स है, को नाके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद नर्स ने भी विरोध जताते हुए पलटकर प्रतिक्रिया दी। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नर्स का आरोप – मोबाइल छीनकर तोड़ा, पुलिसकर्मी थे नशे में
नर्स और उसकी बहन ने आरोप लगाया कि नाके पर मौजूद पुलिसकर्मी नशे में थे और उनके साथ अभद्रता की गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक पुलिसकर्मी ने उनका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। युवतियों ने यह भी कहा कि महिला सिपाही ने पहले उन पर हाथ उठाया और फिर गाली-गलौज की। वहीं, युवतियों के परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो विवाद और बढ़ गया।
वायरल वीडियो में नर्स यह कहते हुए नजर आ रही है कि वह इस बदसलूकी की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेगी और सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखेगी। युवतियों का यह भी आरोप था कि कुछ पुलिसकर्मी खुलेआम सिगरेट पीते नजर आए और उन्होंने अनुचित व्यवहार किया।
पुलिस पक्ष – युवतियों के पिता थे नशे में
वहीं, पुलिस का कहना है कि जब तीन युवतियों को ट्रिपल राइडिंग के चलते रोका गया, तो उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति, जो उनके पिता बताए जा रहे हैं, ने शराब पी रखी थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस तेज हो गई।
एसएचओ बोले – शिकायत नहीं मिली
सेक्टर-39 थाना प्रभारी चिरंजीलाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाका नियमित जांच के लिए लगाया गया था, जहां तीन युवतियां एक ही स्कूटर पर सवार होकर आईं। उन्हें रोके जाने पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। फिलहाल इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।