रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कभी कुली, कभी रेल यात्री नजर आते है। इसी तरह रविवार को राहुल गांधी रायपुर के पास कठिया गांव में किसानों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के साथ खेत में धान की कटाई की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी धान की कटाई की है।
खेत में धान की कटाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल, उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम धान पर MSP 2,640 रुपये प्रति क्विंटल, 26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी,19 लाख किसानों का 10,000 करोड़ रुपये का कर्जा माफ, बिजली का बिल आधा और 5 लाख कृषि मजदूरों को 7,000 रुपये प्रति वर्ष। गिनाए, ये छत्तीसगढ़ का ऐसा मॉडल है जिसे पूरे भारत में दोहराएंगे।

सीएम बघेल ने कहा कि, हमें छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा जीता है , पिछले चुनाव में हमने जो वादा किया था उसे करके दिखाया है। 1️⃣ धान का मिला ₹2,640/क्विंटल, 2️⃣ 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी,3️⃣ 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ, 4️⃣ बिजली का बिल आधा,5️⃣ 5 लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष। और इस बार ये वायदा 20 क्विंटल/एकड़ धान ख़रीदेंगे और किसानों का कर्जा फिर माफ करेंगे हमारे नेता राहुल गांधी जी ने किया है उसे भी पूरा करके छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा कायम करेंगे।