बलौदा बाजार जिले में बीते तीन दिनों से जारी मूसलधार बारिश के चलते महानदी का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है। जुलाई के पहले सप्ताह में सामान्यत: शांत रहने वाली महानदी इस बार पूरी तरह भर चुकी है। क्षेत्र में नदी का स्तर औसतन 10 से 15 फीट तक बढ़ गया है, जिससे अमेठी एनीकट पुल पूरी तरह पानी में डूब गया है।
इस पुल के जरिए कसडोल विकासखंड और महासमुंद जिले की ओर जाने वाले लोगों को अब भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ओर के ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी के कारण एनीकट के ऊपर लगभग 3 से 4 फीट तक पानी बह रहा है।
हालांकि फिलहाल किसी बड़े बाढ़ संकट की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संभावित जोखिम को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में सतर्कता चेतावनी जारी की गई है। साथ ही, स्थानीय लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने जलस्तर में और इजाफे की संभावना को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड में रखा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।