छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। मंगलवार को तेज बारिश के बीच दरभा थाना क्षेत्र के कांगेर घाटी में एक कार पानी के तेज बहाव में फंसकर बह गई। हादसे में पति-पत्नी सहित दो छोटे बच्चों की मौत हो गई। चारों मृतक एक ही परिवार के थे, जो रायपुर से तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने जा रहे थे।
पुलिस व स्थानीय रेस्क्यू टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मेकाज अस्पताल, जगदलपुर भेजा। मृतकों की पहचान रायपुर में ठेकेदारी करने वाले 43 वर्षीय राजेश, उनकी पत्नी पवित्रा (40), बेटी सौजन्या (7) और सौम्या (4) के रूप में हुई है। सभी मूल रूप से तमिलनाडु के निवासी बताए गए हैं।
हादसे के समय कार का ड्राइवर किसी तरह तैरकर पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। वहीं, चारों परिवारजन तेज धारा में बह गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारियों का कहना है कि परिवार जल्दबाजी में उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था, जो इस त्रासदी की वजह बन गई। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि बारिश के मौसम में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।