बिरोदा में बुजुर्ग दंपति की नृशंस हत्या, धारदार हथियार से गला रेतने की आशंका

रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर ब्लॉक के बिरोदा गांव में बुधवार को एक डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक मकान में बुजुर्ग दंपति की लहूलुहान लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों की हत्या तेजधार हथियार से गला रेतकर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।

मृतकों की पहचान 62 वर्षीय भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी 60 वर्षीय रूखमणी ध्रुव के रूप में हुई है। घटना के समय दोनों अपने घर में ही मौजूद थे। आशंका है कि हमलावर पहले से रेकी कर वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे।

घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह भी जांच टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना कर अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित एसीसीयू यूनिट को भी बुलाया गया है।

पुलिस ने घर को सील कर साक्ष्य एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह एक सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रही है, हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here