रायपुर। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के रहने वाले युवक गौतम बाउड़ी, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित थे, गुरुवार रात इलाज के लिए दुर्गापुर से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में अचानक बेहोश हो गए। घटना के दौरान पायलट ने तुरंत रायपुर हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की।

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, युवक की हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

युवक मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज कराने के लिए रवाना हुए थे। फ्लाइट के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति ली। रायपुर हवाईअड्डे पर फ्लाइट सुरक्षित उतारी गई और तत्परता से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

घटना से यात्रियों और फ्लाइट कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। एयरलाइन की ओर से मृतक के परिजनों को सूचित कर स्थिति की जानकारी दी गई है।