छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 28 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभियान अब भी जारी है।

मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के एक जवान ने शहादत दी है, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में मौजूद बड़े नक्सली नेताओं को घेर लिया है, जिससे इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता माना जा रहा है। घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है।