छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यह रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इसके साथ ही आयोग ने कटऑफ लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है।

परीक्षा में कुल 40,673 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई थी, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक एक ही शिफ्ट में संपन्न हुई।

रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएँ।

  2. होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

  3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

  4. रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट अवश्य लें।

रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। PET में उत्तीर्ण होने के बाद ही उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

यह रिजल्ट छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण चरण है।