छत्तीसगढ़: पेट्रोल पंप सुपरवाइजर से मारपीट, मंत्री के भतीजे समेत तीन गिरफ्तार

बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के ढाबाडीह गांव में एक पेट्रोल पंप सुपरवाइजर की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे और उसके साथियों पर है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी 43 वर्षीय कृष्णा उर्फ राजा वर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा के बड़े भाई का बेटा है और पालरी थाना क्षेत्र के चंपा गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी 43 वर्षीय आशीष बघेल और तीसरा आरोपी 26 वर्षीय भीम साहू, दोनों सुहेला थाना क्षेत्र के सेम्हराडीह गांव के निवासी हैं।

घटना 9 अगस्त की रात करीब 11 बजे की है, जब पेट्रोल पंप पर ड्यूटी दे रहे विनोद दुबे को आरोपी काम के बहाने पास के एक ट्रक के पास ले गए, जहां पहले से मौजूद 8-10 लोगों के बीच मंत्री के भतीजे ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें लात-घूसों और बेल्ट से पीटा। आरोपियों ने यह भी कहा कि “हमारे चाचा मंत्री हैं” और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि वह किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करते और कानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे जो हो, उसे नियमों के तहत सख्त सजा मिलनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here