जिले के गंगालूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार सुबह से डीआरजी की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह अभियान सोमवार को शुरू हुआ था और तब से रुक-रुक कर गोलियां चल रही हैं।
मुठभेड़ में दो डीआरजी जवान हल्के रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। क्षेत्र में अभियान लगातार जारी है और मुठभेड़ समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।