सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, शहीदी सप्ताह के दौरान बढ़ाई गई सर्चिंग

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ ऐसे समय हो रही है जब नक्सली अपना शहीदी सप्ताह मना रहे हैं, जिसे देखते हुए पहले ही सतर्कता बढ़ा दी गई थी।

शहीदी सप्ताह के दौरान किसी बड़ी नक्सली कार्रवाई की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया था। इसी क्रम में ‘ऑपरेशन मानसून’ के तहत मंगलवार सुबह जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान जंगल के भीतर छिपे नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिससे नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। मुठभेड़ किस स्थान पर हो रही है, इस संबंध में फिलहाल कोई सटीक जानकारी साझा नहीं की जा रही है ताकि सुरक्षा कारणों से स्थान की गोपनीयता बनी रहे।

वरिष्ठ अधिकारी पूरे अभियान पर नजर रखे हुए हैं और अतिरिक्त जवानों को भी मौके पर भेजा गया है। माना जा रहा है कि मुठभेड़ के समाप्त होने के बाद घटनास्थल से हथियार या नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां पूरे जंगल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान लगातार जारी रखे हुए हैं ताकि किसी भी नक्सली साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here