सक्ति में पूर्व पंच की बर्बर हत्या, पानी विवाद से उपजा मामला; अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पूर्व पंच सर्वेदास महंत की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को 3 महिलाओं सहित 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले 9 लोगों को पकड़ा जा चुका था। इस तरह कुल 13 आरोपी अब तक हिरासत में आ चुके हैं।

कैसे हुई वारदात
डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव में 10 अगस्त की रात पानी बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि इसी दौरान 45 वर्षीय सर्वेदास महंत को घर से बाहर खींचकर नग्न अवस्था में गांवभर घसीटा गया और लाठी-डंडों व लात-घूसों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया। हमले में मृतक का बेटा विमल दास भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरोपियों की बर्बरता साफ दिख रही थी। पुलिस ने मौके से लाठी-डंडे और लोहे की रॉड बरामद की थीं।

पुराना विवाद बना वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि 2023 में सर्वेदास ने पंच रहते हुए गांव में सरकारी बोरवेल खुदवाया था। उसी बोरवेल से पानी वितरण को लेकर उनके और दूर के रिश्तेदारों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी। 10 अगस्त को जब वह बोर का स्टार्टर बदल रहे थे, तभी पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफलदास महंत, चमरूदास महंत, कृष्णादास महंत, मन्नूदास महंत, कमलदास महंत, दुर्जनदास महंत, सुनीलदास महंत सहित कई लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे और हमला कर दिया।

गांव में दहशत का माहौल
आरोपियों की बेरहमी के आगे सर्वेदास खून से लथपथ होकर मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई ग्रामीण सामने नहीं आया। लोग डर के कारण घरों में छिपे रहे। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।

पुलिस की कार्रवाई
एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि इस प्रकरण में बीएनएस की धाराओं 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पहले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि जांच में अन्य की संलिप्तता सामने आने पर 3 महिलाओं समेत 4 और लोगों को हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here