गौरेला पेंड्रा मरवाही में फिर हुआ तेज रफ्तार का कहर, बाइक हादसे में तीन की मौत, एक घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना तब हुई जब बाइक सड़क पर बैठी गाय से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। मृतकों में भाई-बहन समेत दो रिश्तेदार शामिल हैं, जबकि घायल को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी पीड़ित एमसीबी जिले के निवासी बताए गए हैं। गौरेला पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, एमसीबी जिले के पोड़ी डीह गांव के समीर आयाम अपने दो रिश्तेदार सनी आयाम और सुरेश पोर्ते के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड पर बहन दुर्गावती आयाम को लेने गए थे। दुर्गावती मध्यप्रदेश के अनुपपुर में पढ़ाई करती थी और पार्ट टाइम नौकरी भी करती थी। राखी की छुट्टी न मिलने के कारण वह शाम को ट्रेन से वापस पेंड्रा रोड आई थी।

परिवार के सदस्य दुर्गा को लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे लेकिन रास्ता भटक जाने से वे गौरेला से वेंकटनगर रोड की ओर बढ़ गए। बांधामुड़ा गांव के पास सड़क पर खड़ी गाय से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में समीर और दुर्गावती की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाए गए सनी आयाम की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सुरेश पोर्ते को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रैफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर चार लोग सवार थे और सभी को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here