छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गंड़ई थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने के इरादे से खतरनाक बम भेजा। पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। आरोपी ने होम थिएटर स्पीकर के भीतर करीब दो किलो बारूद छिपाकर पार्सल तैयार किया और गिफ्ट के रूप में भेजा। सही समय पर सतर्कता से काम लेने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।
पार्सल गंडई निवासी अफसार खान के पास पहुंचा। बाहर से नया होम थिएटर दिखने वाला यह स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और पावर पिन टूटा हुआ था। पेशे से इलेक्ट्रिशियन अफसार ने तुरंत खतरा भांप लिया। जब उसने सावधानी से पार्सल खोला, तो अंदर जिलेटिन छड़ें और तारों से जुड़ा डिटोनेटर मिला। अफसार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र को सील कर सारा विस्फोटक सुरक्षित रूप से कब्जे में लिया। जांच में पता चला कि बम इस तरह तैयार किया गया था कि बिजली से कनेक्ट होते ही डिटोनेटर सक्रिय होकर जोरदार धमाका करता, और स्पीकर का आवरण घातक छर्रों में बदल जाता।
पुलिस जांच में सामने आया कि मास्टरमाइंड विनय वर्मा ने इंटरनेट ट्यूटोरियल के माध्यम से यह आईईडी बनाई थी। योजना के पीछे उसका मकसद अफसार खान की हत्या करना था। इसके अलावा, कई लोग विनय की मदद में शामिल थे, जिन्होंने बम बनाने और भेजने में योगदान दिया।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि विस्फोटक जिलेटिन दुर्ग जिले की पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें आईईडी तैयार करने वाला, फाइनेंसर, डिलीवरी में मदद करने वाला, सप्लायर और फर्जी इंडिया पोस्ट बनाना शामिल था। आरोपियों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने इसे बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हत्या की साजिश को नाकाम करने की घटना नहीं, बल्कि अवैध विस्फोटक आपूर्ति के पूरे नेटवर्क को उजागर करने वाली कार्रवाई है। सभी आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।