लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के धुरागांव में रहने वाली एक एएनएम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी रवि बैंगा ने बताया कि मृतका की पहचान 30 वर्षीय शालिमा बघेल के रूप में हुई है, जो मर्दापाल क्षेत्र में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। शालिमा चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर थीं। उनके पिता गांव के ही स्कूल में शिक्षक हैं। एक भाई कोंडागांव में रहता है, जबकि दूसरा जगदलपुर में। घटना के समय शालिमा घर में अकेली थीं।
देर शाम उनके चाचा जब घर पहुंचे तो शालिमा को फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
परिजनों ने बताया कि शालिमा शादीशुदा थीं, लेकिन कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थीं। राखी से आठ दिन पहले उनकी आत्महत्या ने परिवार को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।