कोरबा: पाली-दीपका मार्ग पर महिला ने ट्रेलर के सामने कूदकर की आत्महत्या,

कोरबा। पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बंधाखार के पास बुधवार को एक महिला ने चलते ट्रेलर के आगे कूदकर जान दे दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला जानबूझकर ट्रेलर के सामने आ गई। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मायके में रह रही थी महिला, मानसिक रूप से थी परेशान
मृतका की पहचान 40 वर्षीय कला बाई के रूप में हुई है। बताया गया है कि उसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और वह इन दिनों मायके में रह रही थी। पारिवारिक कारणों से वह अक्सर तनाव में रहती थी।

बुधवार की सुबह वह बैंक जाने के बहाने घर से निकली थी। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब वह पास की एक दुकान से बाहर निकली, तो पास ही स्थित एसबीआई किओस्क के सामने पाली-दीपका मार्ग पर चलते ट्रेलर के सामने कूद गई।

चालक फरार, पुलिस जुटी जांच में
हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here