कोरबा: बारिश से धंसा कुआं, एक ही परिवार के तीन लोगों के दबने की आशंका, रेस्क्यू जारी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बनवार में भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में स्थित एक कुआं अचानक धंस गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों के दबने की आशंका जताई जा रही है। घटना उस वक्त हुई जब वे मोटर पंप निकालने के लिए कुएं के पास काम कर रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आपदा राहत दल को बुलाकर बचाव अभियान शुरू करने की तैयारी की गई। गांव में इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल है और पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है।

लापता हुए तीन सदस्य, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुएं के धंसने से 65 वर्षीय छोटू राम श्रीवास, उनकी पत्नी 53 वर्षीय कंचन बाई श्रीवास और 30 वर्षीय बेटा गोविंद श्रीवास लापता हैं। तीनों के मलबे में दबे होने की संभावना है।

जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खंडे ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। आपदा प्रबंधन दल को भी तुरंत बुलाया गया है। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर बताया जा रहा है कि तीनों कुएं की मरम्मत या पंप निकालने के दौरान हादसे का शिकार हुए हैं।

परिजनों ने जताई आशंका, सुबह से लापता थे माता-पिता और भाई

परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि कुआं धंसा हुआ है और उनके माता-पिता तथा बड़ा भाई घर पर नहीं हैं। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला, तब हादसे की आशंका व्यक्त की गई। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह मोटर चालू करने के लिए माता-पिता कुएं पर गए होंगे और इसी दौरान हादसा हुआ। बड़ा बेटा संभवतः उन्हें बचाने गया होगा और वह भी मलबे में दब गया।

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here