रायपुर में बादलों की रहस्यमयी गड़गड़ाहट से लोग हैरान, मौसम विशेषज्ञों ने बताई वजह

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम पांच बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। शहर के कमल विहार सहित कई इलाकों में तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई, लेकिन रायपुरा क्षेत्र में इस बार मौसम का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया। यहां करीब एक घंटे तक लगातार बादल हल्की आवाज में गरजते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। आसमान में चारों ओर घने काले बादल छाए रहे और बीच-बीच में बिजली की चमक भी देखने को मिली।

स्थानीय निवासियों का कहना था कि जिस तरह हवाई यात्रा के दौरान प्लेन में हल्की गड़गड़ाहट महसूस होती है, वैसा ही अनुभव आसमान से आ रही बादलों की निरंतर आवाज से हो रहा था। हालांकि इस दौरान केवल हल्की बूंदाबांदी ही हुई, जबकि बारिश नहीं हुई।

मौसम वैज्ञानिकों ने क्या कहा

इस अजीबोगरीब मौसम पर मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि इस तरह की स्थिति तब बनती है जब दो अलग-अलग प्रकार के बादल—एक गर्म और दूसरा ठंडा—पास आ जाते हैं। ऐसे में तापमान में अचानक परिवर्तन के कारण बादल टकराते हैं, जिससे ध्वनि उत्पन्न होती है और बिजली चमकने लगती है। यह स्थिति उसी तरह होती है जैसे गर्म तवे पर ठंडा पानी डालने पर भाप और आवाज निकलती है। अधिक ऊष्मा और ऊपरी सतह पर मौजूद बादलों में ऊर्जा का स्तर इतना बढ़ जाता है कि वह बिजली के रूप में बाहर आती है।

मौसम विशेषज्ञ एम.एल. साहू के अनुसार, जब दूसरे क्षेत्र से ठंडी हवाएं और वर्षा युक्त बादल पहुंचते हैं, तो अचानक तापमान में गिरावट होती है। इससे वातावरण में अस्थिरता आती है और गरज व बिजली की गतिविधियां तेज हो जाती हैं। हालांकि जैसे ही यह प्रक्रिया शांत होती है, गरज और बिजली भी धीरे-धीरे कम हो जाती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब किसी क्षेत्र में एकसमान तापमान वाले बादल होते हैं, तो वहां इस तरह की गतिविधियां नहीं होतीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here