छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

घटना ग्राम बकेली की है, जहां मृतक संतोष गबेल नशे की लत से जूझ रहा था और अक्सर घर में विवाद करता था। उसकी पत्नी माधुरी गबेल, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 जुलाई की रात उनका बेटा कुस कुमार गबेल खाना खा रहा था, तभी संतोष शराब के नशे में घर पहुंचा और हाथ में टांगी लिए हुए था।

इस दौरान पिता-पुत्र के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान कुस कुमार ने अपने पिता के हाथ से टांगी छीनकर उसकी गर्दन पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल संतोष गबेल जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को खरसिया के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।