सुकमा जिले के सिरसट्टी पंचायत स्थित नंदा पारा में नक्सलियों ने देर रात हमला कर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक के आधार पर इन ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या की। घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल फैल गया और लोग सहम गए।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने केवल हत्या ही नहीं की बल्कि अन्य दो ग्रामीणों को भी गंभीर रूप से पीटा गया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर चीख-पुकार और भय का माहौल इतना गहरा था कि रातभर ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल सके।
सूत्रों के अनुसार, मारे गए ग्रामीणों पर लंबे समय से नक्सलियों को पुलिस के सहयोगी होने का शक था। इसी कारण उन्हें सबक सिखाने के लिए यह नृशंस वारदात अंजाम दी गई। यह पहला मामला नहीं है जब इस क्षेत्र में नक्सलियों ने ग्रामीणों को निशाना बनाया हो। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन हाईअलर्ट हो गए। हालांकि नक्सली गतिविधियों और सुरक्षा कारणों के चलते घटनास्थल तक पहुंचने में अधिकारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।