छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार रात तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना गांव स्थित अन्नपूर्णा ढाबे के पास कुछ हमलावरों ने तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, रायपुर से आए दो सगे भाई — सुरेश तांडी (34) और नितिन तांडी (32) — संतोषी नगर निवासी, तथा आलोक ठाकुर (28) — सेजबहार निवासी — अपने मित्र राहुल (सेमरा गांव) और एक अन्य युवक के साथ रात में खाना खाने निकले थे। रास्ते में वे अन्नपूर्णा ढाबे के पास रुके, जहां कुछ स्थानीय युवकों से उनका विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर सुरेश, नितिन और आलोक की मौके पर ही हत्या कर दी। जबकि राहुल और उसका एक साथी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले।

सूचना पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि झगड़ा माचिस मांगने की बात पर शुरू हुआ था, जो देखते-देखते खूनी वारदात में बदल गया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।