जगदलपुर के पुराने तहसील कार्यालय के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक को दौड़ाकर मारा गया। घटनास्थल पर खून के धब्बे और पैरों के निशान भी मिले हैं।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय पुराने तहसील कार्यालय में दो गुटों के बीच किसी अज्ञात कारण से विवाद हुआ। इसी दौरान युवक करन बघेल पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद किस विषय पर और किन लोगों के बीच हुआ था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के दुकानों और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक की पहचान करन बघेल के रूप में हुई है और मामले की जांच जारी है।