दिल्ली की पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आप नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी सत्ता के प्रभाव का इस्तेमाल कर ईडी जैसी संस्थाओं को विपक्ष के खिलाफ हथियार की तरह प्रयोग कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मनगढ़ंत और झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1946105194527523321

उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई हाल ही में गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद शुरू हुई है। उनके अनुसार, तमाम सरकारी मशीनरी और रणनीति के बावजूद भाजपा को वहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से भारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद बदले की भावना से ये कदम उठाए जा रहे हैं।