महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर पार्टी के अधिकार क्षेत्र और विभागों पर अपनी प्राथमिकता जताई। सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल मुख्यमंत्री के ‘वर्षा’ आवास पहुंचे और उनसे वार्ता की।

अजित पवार के पद को जल्द भरने पर जोर
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एनसीपी महायुति गठबंधन का हिस्सा है और इसलिए अजित पवार के खाली हुए पद को जल्द भरना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी निर्णय से पहले जन भावना का सम्मान करना जरूरी है और पवार परिवार को दुख से उबरने का समय दिया जाना चाहिए। पटेल ने आगे बताया कि पार्टी जल्द ही सुनेत्रा पवार और परिवार के साथ मिलकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेगी।

रविवार को विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला संभव
सूत्रों के अनुसार एनसीपी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें संभावना जताई जा रही है कि अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। पार्टी का विधायक दल महायुति गठबंधन के तहत भाजपा और शिवसेना के साथ सरकार का हिस्सा है। वहीं, शनिवार की बैठक में पार्टी अध्यक्ष के चयन पर भी फैसला लिए जाने की संभावना है।

अजित पवार के विभाग फिलहाल फडणवीस के पास
अजित पवार के निधन के बाद उनका विभाग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास चला गया है। जब तक एनसीपी के किसी नेता को मंत्री पद की शपथ नहीं दी जाती, तब तक ये विभाग फडणवीस के नियंत्रण में रहेंगे। गौरतलब है कि वित्त विभाग पहले 2022-23 में फडणवीस के पास था, जब वे एकनाथ शिंदे की कैबिनेट में वित्त और गृह विभाग संभाल रहे थे। 2023 में 40 विधायकों के महायुति में शामिल होने के बाद यह विभाग अजित पवार के खाते में गया था।