नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर गुरुवार दोपहर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सर्वर में तकनीकी समस्या आने के कारण करीब 25 फ्लाइट्स को उड़ान भरने में देरी का सामना करना पड़ा। प्रभावित विमानों में सभी एयरलाइंस की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि समस्या दोपहर बाद से शुरू हुई और अभी इसे ठीक करने के प्रयास जारी हैं। इंडिगो की कई उड़ानों में पायलटों और यात्रियों को लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से जानकारी दी जा रही है कि ATC सर्वर में गड़बड़ी के कारण टेकऑफ में देरी हो रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कब तक उड़ानें सामान्य हो जाएंगी।
पिछले दिन भी एयर इंडिया के सर्वर डाउन होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी परेशानी हुई थी। उस दौरान मैनुअल चेक-इन किया गया और लंबी कतारें लग गई थीं।
ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल हवाई यातायात को नियंत्रित करता है। यह विमानों को सुरक्षित मार्ग पर उड़ान भरने में मदद करता है, टकराव से बचाता है और टेकऑफ-लैंडिंग प्रक्रिया को मैनेज करता है। ATC अधिकारी रडार, रेडियो और कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से पायलटों से संपर्क बनाए रखते हैं और एयरस्पेस की निगरानी करते हैं।
इस तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को चेक-इन और बोर्डिंग में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है और एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।