नई दिल्ली। दिल्ली में हुए आतंकी धमाके की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को एक और अहम सुराग मिला है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार की गई शाहीन शाहिदा का सीधा संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग जमात-उल-मोमिनात से है। सूत्रों के अनुसार, शाहीन पाकिस्तान स्थित मसूद अजहर के भतीजे उमर फारूक की पत्नी अफीरा के संपर्क में थी और उसके निर्देश पर भारत में महिला नेटवर्क तैयार कर रही थी।

भारत में महिला आतंकी नेटवर्क बनाने का जिम्मा
जांच एजेंसियों का कहना है कि अफीरा जैश की महिला शाखा जमात-उल-मोमिनात की निगरानी कर रही है, जबकि शाहीन को भारत में इसका विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। शाहीन का काम देश के विभिन्न हिस्सों में युवतियों को संगठन से जोड़ना और उन्हें कट्टरपंथी विचारधारा की ओर आकर्षित करना था। यह महिला विंग पाकिस्तान के बहावलपुर में हाल ही में स्थापित की गई है और सीधे मसूद अजहर की बहन के नियंत्रण में बताई जा रही है।

अफीरा के संपर्क में थी शाहीन
खुफिया इनपुट्स के अनुसार, शाहीन लगातार अफीरा से संपर्क में थी और उसी के निर्देशों पर काम कर रही थी। एजेंसियों को मिले इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से यह संकेत मिला है कि दोनों के बीच टेलीग्राम और अन्य एन्क्रिप्टेड माध्यमों से नियमित बातचीत होती थी।

कौन है अफीरा बीबी
सूत्रों के मुताबिक, अफीरा 28 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक है और पुलवामा हमले के आरोपी रहे उमर फारूक की पत्नी है। उमर फारूक के मारे जाने के बाद से अफीरा जैश के महिला नेटवर्क को सक्रिय रूप से संचालित कर रही है। मसूद अजहर की बहन के साथ मिलकर वह भारत में महिला आतंकियों की नई ब्रिगेड खड़ी करने की कोशिश में जुटी है।

तुर्की से जुड़ाव की कड़ी भी आई सामने
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि शाहीन और उसके साथी मुजम्मिल ने तुर्की में जैश के हैंडलर्स से मुलाकात की थी। दोनों टेलीग्राम के जरिये संगठन के संपर्क में रहे। बताया जा रहा है कि शाहीन, मुजम्मिल की करीबी मित्र थी और उसी के माध्यम से इस नेटवर्क से जुड़ी। कुछ दिन पहले लखनऊ से शाहीन शाहिदा को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जैश-ए-मोहम्मद अपने बिखर चुके नेटवर्क को दोबारा खड़ा करने के लिए महिला विंग का इस्तेमाल कर रहा है। शाहीन की गिरफ्तारी से इस साजिश के कई अहम पहलुओं पर से परदा उठने की उम्मीद है।