कैथल: नेशनल हाईवे-152डी से सटे कुरुक्षेत्र रोड पर मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। मृतकों में चिरंजीव कॉलोनी निवासी 74 वर्षीय देवराज, उनकी 72 वर्षीय पत्नी उषा और 45 वर्षीय पुत्र सचिन शामिल हैं। दुर्घटना उस समय हुई जब चलती कार के सामने अचानक एक पशु आ गया, जिससे वाहन चालक संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में दंपती का 19 वर्षीय बेटा हनुमंत घायल हो गया, जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया है कि देवराज हाल ही में शाहबाद के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां वह बीते करीब 15 दिनों से भर्ती थे। मंगलवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उनका बेटा सचिन उन्हें घर लाने गया था। साथ में पत्नी उषा और छोटा बेटा हनुमंत भी मौजूद था। परिवार वैगनआर कार से घर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गई।
परिजनों ने बताया कि परिवार में पांच फरवरी को शादी समारोह होना था, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। देवराज के अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटने से परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सारी खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सदर थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।