पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर इलाके में मंगलवार को एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। हादसे में तीन लोग मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें तुरंत दमकल और बचाव दल ने निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
मकान गिरने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम और राहतकर्मी मौके पर सक्रिय हैं और मलबे के नीचे फंसे किसी अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है।
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि मकान की नींव और निर्माण की स्थिति की जांच की जाएगी ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।