दिल्ली के लाल किला परिसर के पास हुए कार बम धमाके की जांच में एक अहम सुराग मिला है। जांच टीम को संदिग्ध डॉक्टर उमर मोहम्मद का एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें वह तुर्कमान गेट स्थित एक मस्जिद से बाहर निकलते हुए नजर आ रहा है। यह फुटेज सोमवार शाम का बताया जा रहा है, यानी विस्फोट से ठीक पहले का।

फुटेज सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने मस्जिद प्रशासन से संपर्क किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति वास्तव में वही है या कोई और। अब जांच अधिकारी यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि उमर मस्जिद में किस उद्देश्य से आया था और क्या उसने वहां किसी से मुलाकात की थी।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के पास लगभग 50 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज हैं, जिनसे उमर की पूरी गतिविधियों का नक्शा तैयार किया जा रहा है। फुटेज से पता चलता है कि 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र में पहुंचने से पहले उमर ने दिल्ली के कई हिस्सों की यात्रा की थी।

जांच में सामने आया है कि उमर ने फरीदाबाद से बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश किया था। इसके बाद वह दक्षिण-पूर्व जिले से होते हुए पूर्वी और मध्य जिले तक गया। फिर रिंग रोड से उत्तर जिले और वहां से अशोक विहार पहुंचा, जहां उसने भोजन किया। थोड़ी देर बाद वह फिर मध्य जिले लौटा और एक मस्जिद का रुख किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाद में उमर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की ओर गया, जहां उसने एक ढाबे के पास अपनी कार खड़ी की और रात वहीं बिताई। बताया जा रहा है कि वह अपनी कार में ही सोया था।

वहीं, एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में धमाके में इस्तेमाल की गई कार कनॉट प्लेस इलाके में कैद हुई है। यह वही कार है जिसे बाद में लाल किला ब्लास्ट में इस्तेमाल किया गया।

जांच एजेंसियों ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, तुर्कमान गेट की यह मस्जिद दिल्ली में तब्लीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज के बाद दूसरा बड़ा केंद्र मानी जाती है। पूरे मामले की गहन जांच जारी है।