नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब वे 14 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख 7 नवंबर तय की है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) अनिमेश कुमार की अदालत में शुक्रवार को सरस्वती को पेश किया गया, जहां पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर अदालत ने नई अवधि तय की।
गौरतलब है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 27 सितंबर की रात चैतन्यानंद सरस्वती को उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि जब वह दिल्ली के एक निजी प्रबंधन संस्थान के चेयरमैन थे, तब उन्होंने 17 छात्राओं से छेड़छाड़ की थी। प्राथमिकी के मुताबिक, वह देर रात छात्राओं को अपने क्वार्टर में बुलाता था और उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजता था। इसके साथ ही वह सीसीटीवी एप के जरिए छात्राओं की गतिविधियों पर नजर भी रखता था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि अदालत में अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी।