पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एक कंपनी का सीईओ बताकर लोगों को जाल में फंसाता था। आरोपी कुणाल सतीश हेलकर को गोवा से पकड़ा गया। वह झूठे वादों और प्रलोभनों के सहारे लोगों से भारी रकम ऐंठता था।

पुलिस के अनुसार, कुणाल ने लिंक्डइन पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पीड़ित महिला से संपर्क किया और उसे डिजिटल एसोसिएट न्यूज एडिटर के पद पर नौकरी देने का लालच दिया। 45,000 रुपये मासिक वेतन का झांसा देकर उसने महिला और उसके परिवार से 1.10 करोड़ रुपये ठग लिए।

कुणाल ने फर्जी ऑफर लेटर, जाली दस्तावेज और यूनेस्को इंडिया से संबंध होने का झूठा दावा कर पीड़ितों से पैसे ऐंठे। उसने गैजेट खरीद, फ्लैट आवंटन, इंटर्नशिप फीस और रोजगार योजनाओं के बहाने रकम ली।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि कुणाल ने कई फर्जी कंपनियां बनाई थीं, जिनमें प्लानर मीडिया ग्रुप और स्पीक कम्यूनिटी नेटवर्क शामिल हैं। वह जाली वेबसाइट्स और दस्तावेजों के माध्यम से पीड़ितों का भरोसा जीतता था। बैंक खातों तक अनधिकृत पहुंच बनाकर लोन ऐप्स के जरिए उनके नाम पर कर्ज भी लेता था।

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में तकनीकी जांच के बाद पुलिस को पता चला कि कुणाल गोवा में छिपा हुआ है। लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए उसे गोवा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से जाली दस्तावेज, फर्जी ईमेल आईडी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

द्वारका पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि अब पुलिस कुणाल के सहयोगियों और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान कर ठगी की राशि की वसूली के प्रयास में है।