दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने अखिल भारतीय कैरम महासंघ (AICF) को अपने नाम, लोगो या किसी भी प्रतियोगिता में ‘भारत’ या ‘भारतीय’ शब्द के प्रयोग पर रोक लगा दी है। अदालत ने स्पष्ट किया कि महासंघ एक निजी संस्था है और केंद्र सरकार की ओर से इसकी मान्यता का नवीनीकरण नहीं हुआ है।

न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की एकल पीठ ने आदेश देते हुए कहा कि चूंकि AICF को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है, इसलिए इसे भारत या भारतीय शब्दों के उपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि महासंघ अपने आयोजन, दस्तावेजों, लोगो या किसी भी प्रचार सामग्री में इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा।

हालांकि, अदालत ने यह छूट दी है कि महासंघ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ‘Team from India’ शब्द का उपयोग कर सकता है, ताकि यह स्पष्ट रहे कि खिलाड़ी भारत से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

यह आदेश AICF के चुनाव परिणामों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिया गया। अदालत ने केंद्र सरकार के उस रुख को भी दर्ज किया, जिसमें कहा गया कि दिसंबर 2024 तक कैरम खेल के लिए किसी भी महासंघ को आधिकारिक मान्यता नहीं दी गई है।

कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार, भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति के बिना किसी निजी संस्था को ‘भारत’ या ‘भारतीय’ शब्दों का प्रयोग करने का अधिकार नहीं है। इसलिए AICF एक गैर-मान्यता प्राप्त निकाय होने के कारण इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता।