नई दिल्ली। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के आस-पास के क्षेत्रों में अतिक्रमण की जांच के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने नगर निगम (MCD) को आदेश जारी किया है। अदालत ने निर्देश दिया है कि दो महीने के भीतर पूरी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
हाईकोर्ट ने कहा है कि सर्वे का उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि मस्जिद के आसपास किन संपत्तियों पर अवैध निर्माण हुआ है और क्षेत्र में कितना अतिक्रमण मौजूद है। MCD को यह कार्य निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा करना होगा।
जानकारी के अनुसार, तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद हाल ही में चर्चा में रही है। MCD ने मस्जिद से सटे कुछ अवैध निर्माणों को बुलडोजर से हटाया था, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी और पुलिस बल की बड़ी तैनाती की गई।